बेबाक चर्चा
रुद्रपुर: शहर में साइबर ठगी का एक और मामला सामने आया है, जहाँ एक व्यक्ति को शेयर ट्रेडिंग में भारी मुनाफे का लालच देकर 12 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। पुलिस ने ठगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई ठगी?
भूतबंगला निवासी पुष्कर सिंह बोरा के अनुसार, कुछ समय पहले उन्हें टेलीग्राम पर ‘रक्षिता’ नाम के एक अकाउंट से मैसेज आया। मैसेज भेजने वाली ने खुद को एक शॉपवेयर ट्रेडिंग कंपनी का अधिकारी बताया और उन्हें एक ऑनलाइन ट्रेडिंग पोर्टल का लिंक भेजा। पुष्कर ने उस लिंक पर क्लिक करके एक ट्रेडिंग खाता खोला।
इसके बाद, रक्षिता लगातार उन्हें टेलीग्राम के जरिए शेयर ट्रेडिंग में निवेश करने और ज्यादा मुनाफा कमाने की सलाह देती रही। मुनाफे के लालच में आकर पुष्कर सिंह ने 18 जून से 10 जुलाई के बीच अपने दो बैंक खातों से 10 बार में 12,01,601 रुपये ट्रांसफर कर दिए। शुरुआत में, उन्हें 18 जून को दो बार में 16,782 रुपये और 34,041 रुपये का मुनाफा मिला, जिससे उनका भरोसा और बढ़ गया।
टैक्स के नाम पर मांगे 1.41 लाख रुपये
जब पुष्कर ने पोर्टल पर ज्यादा मुनाफा देखकर अपनी रकम निकालने की कोशिश की, तो उनसे 1,41,837 रुपये टैक्स के रूप में मांगे गए। यह सुनकर उन्हें धोखाधड़ी का शक हुआ। उन्होंने तुरंत एनसीआरपी पोर्टल पर 24 जुलाई को इसकी शिकायत दर्ज कराई।
साइबर क्राइम थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए केस दर्ज कर लिया है और जांच के लिए इसे रुद्रपुर कोतवाली भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि वे इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का प्रयास करेंगे।