Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

उत्तराखंड: करोड़ों की ठगी का खुलासा! प्लाट के नाम पर करोड़ों हड़पने वाला गिरोह बेनकाब

Spread the love

बेबाक चर्चा  

 

रुद्रपुर। प्लाट दिलाने के नाम पर एक प्रॉपर्टी डीलर ने भू-माफियाओं के साथ मिलकर तीन लोगों को 2 करोड़ से ज्यादा का चूना लगा दिया। इस सनसनीखेज धोखाधड़ी का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित रजिस्ट्री कराने पहुंचे और आरोपियों ने न सिर्फ रजिस्ट्री करने से इनकार किया, बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। मामला सामने आते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

ठगी का यह खेल तब शुरू हुआ जब ग्राम भरतपुर, कुंडा के रहने वाले नरेंद्र सिंह ने अपने दो साथियों मोती राम जैन और लवीश जैन के साथ मिलकर हाईवे के पास दो एकड़ जमीन खरीदने का मन बनाया। उनकी मुलाकात कमीशन एजेंट अवतार सिंह से हुई, जिसने उन्हें बरखेड़ा राजपूत के रहने वाले गुरजीत सिंह उर्फ हीरा और संदीप सिंह से मिलवाया।

आरोप है कि इन शातिरों ने जमीन के फर्जी कागजात दिखाए और एक करोड़ अठहत्तर लाख रुपये में सौदा तय कर लिया। अक्टूबर 2022 में काशीपुर तहसील में जमीन का इकरारनामा हुआ। पीड़ितों ने अलग-अलग किस्तों में 1,71,83,000 रुपये का भुगतान किया। इसके अलावा ब्रोकर अवतार सिंह को 4 लाख रुपये कमीशन और मिट्टी भराव के लिए 15 लाख रुपये दिए गए। रजिस्ट्री के लिए 7 लाख रुपये के स्टांप पेपर भी खरीदे गए।


ठगी का पर्दाफाश और धमकी

 

6 मई 2024 को जब पीड़ित रजिस्ट्री कराने के लिए काशीपुर तहसील पहुंचे, तो आरोपियों ने रजिस्ट्री करने से साफ इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने पीड़ितों के साथ अभद्रता की और जान से मारने की धमकी भी दी।

पीड़ितों को बाद में पता चला कि ये आरोपी एक संगठित गिरोह चलाते हैं, जो फर्जी कागजात दिखाकर लोगों को ठगते हैं। इसी जमीन को ये पहले भी किसी और को बेच चुके थे।

पुलिस ने पीड़ित नरेंद्र सिंह की तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। काशीपुर एसपी अभय सिंह ने बताया, “आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है और मामले की जांच कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।”

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि प्रॉपर्टी खरीदते समय कितनी सावधानी बरतने की जरूरत है, क्योंकि भू-माफियाओं का यह गिरोह बेखौफ होकर भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top