बेबाक चर्चा
काशीपुर। उत्तराखंड के काशीपुर में एक स्कूल के भीतर हुई वारदात ने पूरे शिक्षा जगत को हिलाकर रख दिया है। एक छात्र ने अपने टीचर को गुस्से में आकर गोली मार दी। इस चौंकाने वाली घटना से हर कोई हैरान है कि आखिर एक छात्र के पास तमंचा कैसे आया।
यह घटना कुंडा स्थित श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में हुई। बताया जा रहा है कि सोमवार को भौतिक विज्ञान के शिक्षक गगनदीप सिंह कोहली (40) ने कक्षा नौ के एक छात्र की पिटाई की थी। इस बात से छात्र इतना नाराज हुआ कि उसने बदला लेने की ठान ली।
लंच ब्रेक में खूनी खेल
बुधवार को लंच के दौरान, छात्र ने अपने टिफिन में छुपाकर लाए गए तमंचे से कक्षा 14 में शिक्षक गगनदीप पर हमला कर दिया। गोली सीधे शिक्षक के कंधे में लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। गोली की आवाज सुनते ही पूरे स्कूल में अफरा-तफरी मच गई।
स्कूल प्रबंधन ने तुरंत छात्र को पकड़ा और पुलिस को खबर दी। घायल शिक्षक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने छात्र को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है और हथियार भी बरामद कर लिया है।
‘टीचर रोज पीटते थे’, छात्र ने बेफिक्र होकर बताया
पुलिस के सामने छात्र ने अपनी इस खौफनाक करतूत के पीछे का कारण बताया। उसने कहा कि शिक्षक उसे आए दिन पीटते थे, चाहे गलती उसकी हो या नहीं। वह इस व्यवहार से परेशान हो चुका था और उसने शिक्षक को सबक सिखाने के लिए यह कदम उठाया। हैरानी की बात यह है कि इस पूरी बातचीत के दौरान छात्र के चेहरे पर अपनी करतूत का कोई पछतावा नहीं था। वह पुलिस और फॉरेंसिक टीम के सामने बड़े सहज लहजे में सब कुछ बता रहा था।
स्कूलों की सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना के बाद शहर के सभी प्राइवेट स्कूल शिक्षकों की सुरक्षा को लेकर एकजुट हो गए हैं। गुरुवार को सभी सीबीएसई और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे। शिक्षक और प्रबंधक रामनगर रोड स्थित श्रीरामलीला मैदान में इकट्ठा होकर एसडीएम कार्यालय तक मार्च निकालेंगे और सरकार से शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग करेंगे। इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि आज के दौर में स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ सुरक्षा की भी सख्त जरूरत है।