बेबाक चर्चा
रुद्रपुर। शहर की पॉश मेट्रोपोलिस सोसायटी में काम के दौरान सुरक्षा नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जब 22 साल का एक युवा पेंटर पांचवीं मंजिल से नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गया। सवाल ये है कि आखिर क्यों इस तरह की हाई-राइज बिल्डिंग में काम करने वालों के लिए सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए।
यह घटना सुबह करीब 10 बजे की है। पेंटर धीरज मेट्रोपोलिस सोसायटी के सी-11 ब्लॉक में पुताई का काम कर रहा था। अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सीधे पांचवीं मंजिल से नीचे जा गिरा। तेज आवाज सुनकर सोसायटी में हड़कंप मच गया। लोग भागकर मौके पर पहुंचे और लहूलुहान धीरज को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया।
सिर और शरीर पर गंभीर चोटें, हायर सेंटर रेफर
अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने बताया कि पेंटर के सिर और शरीर पर गंभीर चोटें आई थीं। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे तुरंत सीटी स्कैन कराने की सलाह दी। लेकिन, परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए और बेहतर इलाज के लिए, परिजन उसे हायर सेंटर ले गए हैं।
सोसायटी के अध्यक्ष देवेंद्र शाही ने बताया कि उन्होंने ठेकेदार से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसका फोन स्विच ऑफ आ रहा है। उन्होंने ठेकेदार से इस लापरवाही का जवाब तलब करने की बात कही है।
यह घटना एक बार फिर उन मजदूरों की सुरक्षा पर सवाल उठाती है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर ऊंची इमारतों पर काम करते हैं। क्या इन ठेकेदारों और बिल्डरों के लिए मजदूरों की जान की कोई कीमत नहीं है? क्या प्रशासन इस तरह की लापरवाहियों पर कोई सख्त कार्रवाई करेगा या ये हादसे यूं ही होते रहेंगे?