बेबाक चर्चा
नई दिल्ली: शाहदरा के जगतपुरी इलाके में एक पड़ोसी की लापरवाही का खामियाजा 8 साल की मासूम बच्ची को भुगतना पड़ा। गली में खुले घूम रहे एक कुत्ते ने बच्ची पर हमला कर उसे बुरी तरह काट लिया। घायल बच्ची को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बच्ची की मां की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ता मालकिन के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, यह घटना 19 अगस्त की सुबह की है। कृष्णा नगर के न्यू गोविंदपुरा में रहने वाली एक महिला अपनी 8 साल की बेटी और छोटे बेटे के साथ गली से गुजर रही थीं। तभी उनकी पड़ोसी रजनी अपने कुत्ते का पट्टा खोलकर खड़ी थीं।
शिकायत के अनुसार, जैसे ही कुत्ता खुला, वह दौड़कर बच्ची के पास गया और उसके दोनों पैरों में काट लिया। बच्ची की चीख सुनकर मां ने उसे बचाया और घर ले गईं। बच्ची के पिता ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस बच्ची को हेडगेवार अस्पताल ले गई, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे रेबीज का इंजेक्शन लगवाने के लिए जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया गया। बच्ची की मां ने आरोप लगाया है कि रजनी ने जानबूझकर कुत्ते का पट्टा खोला, जिससे उनकी बेटी पर हमला हुआ।
पुलिस ने आईपीसी की धारा 289 (जानबूझकर या लापरवाही से किसी जानवर के जरिए मानव जीवन को खतरे में डालना) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि पूरी घटना की सच्चाई सामने आ सके।