रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक लग्जरी कार से 20 पेटी अवैध शराब जब्त की है। पुलिस ने कार सवार दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस ने सोमवार रात चेकिंग के दौरान डीडी चौक के पास फॉरच्यून कार से अवैध अंग्रेजी शराब की 20 पेटियां बरामद की हैं। पुलिस ने कार को सीज कर दो कार सवारों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, सोमवार देर रात पुलिस डीडी चौक पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रही थी। शक होने पर पुलिस कर्मियों ने कार को रोक कर तलाश ली तो कार से अंग्रेजी शराब की 20 पेटियों में 192 बोतल और 96 अद्दे बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में कार चलाक ने अपना नाम गिरीश चन्द्र पुत्र महेश चन्द्र निवासी पंचशील कालोनी हल्द्वानी और उसके साथी ने मोहन सिह पुत्र करम सिह निवासी केनाल कालोनी तिकोनिया हल्द्वानी बताया। वहीं अंग्रजी शराब के परिवाहन करने संबंधित प्रपत्र तलब करने पर कोई पत्र नहीं दिखा पाए। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।