बेबाक चर्चा
दिल्ली। राजधानी में नशाखोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने देवरानी-जेठानी की एक शातिर जोड़ी को दबोचा है, जो नशे के काले कारोबार में लिप्त थीं। इनके पास से करीब 5 करोड़ रुपये की एक किलो 49 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
‘ड्रग्स क्वीन’ सीमा के नाम 40 केस
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार महिलाओं की पहचान नंद नगरी निवासी सीमा (54) और उसकी देवरानी समीता (43) के रूप में हुई है। पुलिस के रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि सीमा के खिलाफ नशे के धंधे से जुड़े 40 से अधिक मामले पहले से ही दर्ज हैं। वहीं, उसकी देवरानी समीता पर भी तीन केस दर्ज हैं। पुलिस के मुताबिक, सीमा शहर के सबसे बड़े ड्रग हॉटस्पॉट में से एक नंद नगरी में सक्रिय थी।
ऐसे फंसी ‘ड्रग्स क्वीन’ की जोड़ी
अपराध शाखा की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को खुफिया जानकारी मिली थी कि नंद नगरी में सीमा नाम की महिला बड़े पैमाने पर ड्रग्स का कारोबार चला रही है। टेक्निकल सर्विलांस की मदद से पुलिस ने जीटीबी अस्पताल के पास स्कूटी सवार सीमा और समीता को दबोच लिया। उनकी स्कूटी की तलाशी में हेरोइन का जखीरा बरामद हुआ।
पूछताछ में सीमा ने बताया कि वह बड़े सप्लायरों से हेरोइन मंगाकर छोटे विक्रेताओं को बेचती थी, और उसकी देवरानी समीता इस काम में उसका साथ देती थी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सीमा पहले शराब बेचती थी, लेकिन पिछले कुछ सालों से उसने हेरोइन का धंधा शुरू कर दिया। उसके दो बेटों समेत लगभग पूरा परिवार इसी धंधे में शामिल है। इस गिरफ्तारी से पुलिस को ड्रग्स के पूरे नेटवर्क का खुलासा करने में मदद मिलेगी।