बेबाक चर्चा
हरिद्वार: सिडकुल में चल रहे अनैतिक धंधों का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) ने मंगलवार को सिडकुल के पेंटागन मॉल में स्थित एक स्पा सेंटर पर छापा मारकर **देह व्यापार का रैकेट** पकड़ा है। इस सनसनीखेज छापेमारी में पुलिस ने सात लोगों को रंगे हाथों पकड़ा है, जिनमें पांच महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। हालांकि, स्पा सेंटर का संचालक पति-पत्नी की जोड़ी पुलिस की गिरफ्त से भाग निकली है।
### क्या हुआ उस रात?
एएचटीयू की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पेंटागन मॉल स्थित **’गुड एंड हैप्पी स्पा एंड सैलून’** में स्पा और सैलून की आड़ में अनैतिक गतिविधियां चल रही हैं। सूचना मिलते ही टीम ने मंगलवार रात को औचक छापा मारा। टीम ने जब स्पा के केबिनों की तलाशी ली, तो उनके होश उड़ गए। दो अलग-अलग कमरों में पुरुष और महिलाएं **आपत्तिजनक स्थिति** में मिले। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद हुई, जिसने देह व्यापार के धंधे की पुष्टि कर दी। पुलिस ने तुरंत सभी को हिरासत में ले लिया।
### कौन हैं गिरफ्तार और कौन फरार?
एएचटीयू के प्रभारी विजय सिंह के मुताबिक, पकड़े गए पुरुषों की पहचान **सचिन और गणेश (दोनों ऋषिकेश निवासी)** के रूप में हुई है, जबकि पांच महिलाएं शामली, पानीपत और फतेहपुर की रहने वाली हैं। इस पूरे रैकेट के सरगना **अनुभव और उसकी पत्नी शालू** पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। इन सभी के खिलाफ अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस की इस कार्रवाई से स्पा सेंटरों की आड़ में चल रहे अवैध धंधों पर एक बड़ी चोट लगी है। अब देखना यह है कि क्या पुलिस इस फरार पति-पत्नी की जोड़ी को पकड़ पाती है या नहीं।