रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
छह दिन से लापता बिंदुखत्ता निवासी नरेन्द्र सिंह खाती का शव पंतनगर थाना पुलिस ने नगला बाईपास पर सड़क किनारे जंगल से बरामद किया।
खाती सिडकुल स्थित टाटा मोटर्स कम्पनी में सुरक्षा कर्मी के पद में तैनात था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शव बरामद होने के बाद मृतक के परिवार में मातम छा गया। नरेन्द्र की चाकू मारने के साथ ही गला दबाकर हत्या की गई है। पुलिस ने उसकी स्कूटी भी बरामद कर ली है। पुलिस के अनुसार 28 नवम्बर से लापता चल रहे विन्दुखता निवासी नरेन्द्र सिंह खाती का शव नगला बाईपास टोल प्लाजा के समीप जंगल किनारे से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
नरेन्द्र सिंह खाती तब्दील कर दिया। ने घटना स्थल को छावनी में फॉरेंसिक टीम सबूत इकट्ठा करने में जुट गयी। इस मामले में पंतनगर थाना पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है। ज्ञातव्य है कि लालकुआं कोतवाली क्षेत्र तिवारी नगर बिंदुखत्ता निवासी नरेन्द्र खाती सिडकुल स्थित टाटा मोटर्स कम्पनी में सुरक्षा कर्मी के रूप में तैनात था। 28 नवम्बर की सुबह वह ड्यूटी को निकलाए लेकिन घर लौट कर नहीं आया। परिजनों ने उसकी तलाश कीए लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया। इसके बाद परिजनों ने पंतनगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई ।