बेबाक चर्चा
शाहजहांपुर। सालों से अटका पड़ा बरेली मोड़-जलालाबाद हाईवे का चौड़ीकरण आखिरकार शुरू हो गया है। लिपुलेख-भिंड हाईवे के इस महत्वपूर्ण हिस्से के लिए वन विभाग ने 5746 पेड़ों को काटने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद प्रशासन और पीडब्ल्यूडी ने तुरंत ‘ऑपरेशन अतिक्रमण’ शुरू कर दिया है।
करीब 28.300 किलोमीटर लंबे इस हाईवे को 294.29 करोड़ रुपये की लागत से फोरलेन में बदला जाएगा। यह सड़क वर्तमान में 7 मीटर चौड़ी है, जिसे दोनों तरफ 9-9 मीटर चौड़ा किया जाएगा, साथ ही बीच में 2.5 मीटर चौड़ा डिवाइडर भी बनेगा। कुल मिलाकर यह पूरा रास्ता करीब 25 मीटर चौड़ा हो जाएगा।
**दो साल बाद मिली मंजूरी, मार्च तक पूरा करने का दावा**
पेड़ों को काटने की अनुमति नहीं मिलने से यह प्रोजेक्ट पिछले दो साल से लटका हुआ था। अब मंजूरी मिलते ही पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का दावा है कि मार्च तक हाईवे का निर्माण पूरा कर लिया जाएगा।
**अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम का विरोध, दो दिन की मोहलत**
गुरुवार को पीडब्ल्यूडी और प्रशासन की टीम पिपरौला और कांट कस्बों में अतिक्रमण हटाने पहुंची तो लोगों ने इसका जमकर विरोध किया। टीम और लोगों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। विरोध को देखते हुए टीम को वापस लौटना पड़ा। हालांकि, लोगों ने खुद से अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन की मोहलत मांगी है।
आपको बता दें कि इस हाईवे पर भारी वाहनों का आवागमन होता है। चौड़ीकरण होने से जहां कस्बों में लगने वाले जाम से निजात मिलेगी, वहीं कांवड़ यात्रा के दौरान भी भीड़ का दबाव कम होगा। सबसे बड़ी बात, आए दिन होने वाले सड़क हादसों से भी लोगों को राहत मिलेगी।