बेबाक चर्चा
चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए प्रतिबंधित नक्सली संगठन **पीएलएफआई (PLFI)** के चार खूंखार उग्रवादियों को धर दबोचा है। पकड़े गए उग्रवादियों में **कुख्यात बिरसा पान** भी शामिल है, जो अपने साथियों के साथ गोईलकेरा इलाके में लेवी वसूली और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि कुछ उग्रवादी बंदगाँव इलाके में इकट्ठा होने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देर रात लगभग 11:40 बजे दो टीमों का गठन किया और इलाके की घेराबंदी कर दी। घेराबंदी के दौरान, दो मोटरसाइकिल पर आ रहे चार संदिग्ध युवकों को पुलिस ने रोक लिया।
तलाशी लेने पर उनके पास से एक **देशी ऑटोमैटिक पिस्टल**, एक **कट्टा**, कई **जिंदा कारतूस**, मोबाइल फोन और पीएलएफआई संगठन के पर्चे बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक, ये सभी उग्रवादी पहले भी लेवी वसूली और मारपीट जैसी वारदातों में शामिल रह चुके हैं।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान **बिरसा पान (22)**, **अनिल बरजो (19)**, **सुखराम मुंडु (20)** और **गोपाल भेंगराज (22)** के रूप में हुई है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है। इस कार्रवाई से इलाके में उग्रवादी गतिविधियों पर अंकुश लगने की उम्मीद है।