बेबाक चर्चा
बस्ती। नेपाल के रास्ते भारत में पाकिस्तानी आतंकियों के घुसने की खुफिया रिपोर्ट ने पूरे देश में खलबली मचा दी है। इसी बीच, एक अफवाह ने आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन में दहशत फैला दी। एक महिला के सोशल मीडिया पोस्ट पर पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया, जिसके बाद ट्रेन को बीच रास्ते में ही रोककर घंटों तलाशी ली गई।
### **एक्स पर पोस्ट से मचा बवाल**
दरअसल, कुछ दिन पहले नेपाल के रास्ते बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों के घुसने की खबर आई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने उनके स्केच भी जारी किए थे। शनिवार को आम्रपाली एक्सप्रेस में सफर कर रही एक महिला ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट किया। उसने दावा किया कि स्केच में दिख रहा एक आतंकी इसी ट्रेन में यात्रा कर रहा है। यह पोस्ट आग की तरह फैली और पुलिस-आरपीएफ तुरंत हरकत में आ गई।
### **आतंकी होने का शक, निकला अग्निवीर**
महिला के पोस्ट के आधार पर, बस्ती पहुंचते ही ट्रेन को रोक दिया गया। जीआरपी और आरपीएफ की टीमों ने तत्काल पूरी ट्रेन की तलाशी शुरू कर दी। जिस व्यक्ति पर आतंकी होने का शक था, उसे पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ में उसकी पहचान **दीपक कुमार झा** के रूप में हुई, जो बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है।
दीपक ने बताया कि वह कोई आतंकी नहीं, बल्कि भारतीय सेना का एक **अग्निवीर सैनिक** है। वह पठानकोट में 19 गार्ड बटालियन में तैनात है और छुट्टी के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहा था। जीआरपी ने उसके कैप्टन से बात कर इसकी पुष्टि भी की।
अधिकारियों ने बताया कि महिला का संदेह पूरी तरह गलत निकला। फिलहाल आरपीएफ और जीआरपी इस मामले की गहन जांच कर रही हैं।