बेबाक चर्चा
औरैया। किसानों को चूना लगाने वाले एक बड़े रैकेट का खुलासा हुआ है। पुलिस ने जालौन चौराहे पर एक खाद गोदाम पर छापेमारी कर करीब **900 बोरी नकली खाद** बरामद की है। यह चौंकाने वाला मामला तब सामने आया जब पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि यहां बड़े पैमाने पर नकली खाद का कारोबार चल रहा है।
### **बरेली से आ रहा था ‘जहरीला’ माल**
जानकारी के मुताबिक, यह नकली खाद बरेली से मंगाई जा रही थी और इसे किसानों को असली बताकर बेचा जा रहा था। इस धंधे को दिबियापुर के तीन युवक चला रहे थे, जो पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गए।
### **पुलिस और कृषि विभाग ने की कार्रवाई**
शुक्रवार रात पुलिस की छापेमारी की खबर मिलते ही कृषि विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बरामद खाद की गुणवत्ता की जांच की, जिसमें वह नकली पाई गई। पुलिस ने तुरंत पूरा गोदाम सील कर दिया है और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का मानना है कि यह सिर्फ एक छोटा हिस्सा है और इसके पीछे एक बड़ा **नकली खाद का नेटवर्क** हो सकता है। यह रैकेट भोले-भाले किसानों को ठगकर उनकी मेहनत की कमाई पर डाका डाल रहा था। पुलिस ने अब फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और जल्द ही इस पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।