बेबाक चर्चा
रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश अब कहर बनकर बरस रही है। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड हाईवे पर मुनकटिया के पास एक **दिल दहला देने वाला हादसा** हुआ, जिसने दो लोगों की जान ले ली। सोमवार सुबह एक यात्री वाहन पर अचानक पहाड़ से एक भारी-भरकम पत्थर आ गिरा, जिसने गाड़ी में बैठे लोगों को संभलने का मौका तक नहीं दिया।
### क्या हुआ उस दिन?
बताया जा रहा है कि एक यात्री गाड़ी सोनप्रयाग से गौरीकुंड की तरफ जा रही थी। मुनकटिया भूस्खलन जोन से गुजरते समय, गाड़ी पर सीधे एक विशाल चट्टान आ गिरी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया।
गाड़ी में कुल 11 लोग सवार थे। हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और रेस्क्यू टीमें फौरन मौके पर पहुंचीं। घायलों को सोनप्रयाग अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।
### रेड अलर्ट के बीच तबाही
यह हादसा ऐसे समय में हुआ है जब उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी और हरिद्वार जिलों के लिए **रेड अलर्ट** जारी किया है, जिसका सीधा मतलब है कि इन इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। राज्य के बाकी जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ों पर हो रही इस तरह की बारिश से भूस्खलन और मलबा गिरने की घटनाएं बढ़ गई हैं, जिससे सड़कें लगातार बंद हो रही हैं और यात्रियों की जान खतरे में है। यह हादसा एक बार फिर साबित करता है कि मानसून के मौसम में पहाड़ों का सफर कितना खतरनाक हो सकता है। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन ने लोगों को बेवजह यात्रा न करने की सलाह दी है।