बेबाक चर्चा
अवैध हथियार फैक्टरी का भंडाफोड़, 6 पिस्तौलें और भारी मात्रा में कच्चा माल बरामद; 3 गिरफ्तार
दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए अवैध हथियारों की एक फैक्टरी का पर्दाफाश किया है। उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजा बंठिया ने बताया कि सराय रोहिल्ला पुलिस स्टेशन की टीम ने इस गुप्त फैक्टरी पर छापा मारा और हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में उत्तर प्रदेश के अलग-अलग इलाकों से तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार भी किया है।
पुलिस के मुताबिक, इस ऑपरेशन में 6 तैयार देसी पिस्तौल, 12 अधबनी देसी पिस्तौलें और 250 से ज्यादा पिस्तौलों का कच्चा माल जब्त किया गया है। यह साफ है कि यह गिरोह बड़े पैमाने पर अवैध हथियार बना रहा था, जिनकी सप्लाई दिल्ली-एनसीआर में की जाती थी। यह कार्रवाई दिल्ली पुलिस की चौकसी का एक बड़ा उदाहरण है और इससे राजधानी में अपराध पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी।