बेबाक चर्चा
देहरादून: गौतम इंटरनेशनल स्कूल में लगी भीषण आग, बच्चों को सुरक्षित निकाला गय
देहरादून। राजधानी देहरादून के वसंत विहार इलाके में स्थित गौतम इंटरनेशनल स्कूल में सोमवार दोपहर भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस समय स्कूल में बच्चे भी मौजूद थे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
दोपहर करीब डेढ़ बजे आग लगने की खबर मिली। बताया जा रहा है कि आग स्कूल के स्टोर रूम से शुरू हुई। धुएं का गुबार और आग की लपटें देखकर स्टाफ में हड़कंप मच गया। बिना समय गंवाए स्कूल प्रशासन ने तुरंत बच्चों को सुरक्षित बाहर निकालना शुरू कर दिया।
आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन दल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। राहत की बात यह है कि सभी बच्चों को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे कोई बड़ा हादसा होने से टल गया। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।