15 दिसंबर 2024 दिन रविवार को डॉल्फिन मजदूर संगठन द्वारा गाँधी पार्क रुद्रपुर में प्रातः 11:00 बजे से वादा निभाओ नारे के तहत आयोजित एकदिवसीय धरने के कार्यक्रम को और इस दौरान आयोजित प्रेस वार्ता को सफल बनाओ।
• निकाय चुनावों में मजदूर-मेहनतकश जनता की सामूहिक एकता का परिचय देकर वादाखिलाफ़ी करने वाले नेताओं को सबक सिखाने हेतु एकजुट रणनीति बनाएं।
👉न्याय, सत्य और ईमानदारी के मार्ग पर चलने वाले आप समस्त सम्मानित साथियों को विदित ही है कि दिनांक 22/11/2024 दिन शनिवार को रुद्रपुर क्षेत्र के स्थानीय भाजपा विधायक शिव अरोरा जी भारी संख्या में मिडियाकर्मियों के साथ में हम डॉल्फिन मजदूरों के धरना स्थल गाँधी पार्क रुद्रपुर में शाम को करीब 5:30 बजे उपस्थित हुए थे। इस दौरान विधायक जी ने मिडिया के सामने ही हमारा साथ दे रहे अन्य पार्टियों के नेताओं को लक्षित करते हुए कहा था कि “उनके और उनकी राजनीति के कारण ही समझौता नहीं हो पा रहा था , कि तुम मजदूर राजनीति रोटियां सेंकने वाले ऐसे लोगों के बहकावे में आकर ही 29 सितंबर 2024 को अपने उस विधायक के घर का घेराव करने को आमादा थे जो तुम्हारे मामले को हल कराने को जी तोड़ मेहनत कर रहा था,कि अब तुम्हारा विधायक तुम्हारी मदद को तुम्हारे बीच आ गया है इसलिए अब मामला हल हो जायेगा, कि तुम्हारा विधायक कभी झूठ नहीं बोलता है आदि आदि ” बातें कहकर उन्होंने मिडिया के समक्ष जय श्रीराम, भारत माता की जय आदि नारे लगाते हुए हम डॉल्फिन मजदूरों से वादा किया था कि जिला प्रशासन द्वारा हमारा समझौता आज ही करा दिया जायेगा और तातपश्चात् अनशन कारी महिलाओं का अनशन तुड़वा दिया जायेगा,उन्होंने मिडिया के सामने ही हमें अवगत कराया था कि इस हेतु अपरजिलाधिकारी महोदय प्रशासन/नजूल , DLC और ALC कलेक्ट्रेट रुद्रपुर में हमारा इंतजार कर रहे हैं। विधायक महोदय ने इस हेतु हम डॉल्फिन मजदूरों से दो बार हाथ उठाकर सहमति ली थी जिस पर मजदूरों ने दोनों बार अपनी सहमति भी ब्यक्त की थी। उसके पश्चात् हम मजदूर प्रतिनिधि विधायक जी के मार्गदर्शन में समझौते हेतु उसी समय शाम को करीब 6:30 बजे कलेक्ट्रेट रुद्रपुर पहुंचे जहाँ अपर जिला महोदय, DLC और ALC तो उपस्थित थे किन्तु कंपनी प्रबंधक उपस्थित नहीं थे। तो अपरजिलाधिकारी महोदय ने हमें कहा कि आज देर हो गईं है इसलिए प्रबंधक नहीं आ पाए कल रविवार को दोपहर 12 बजे से वार्ता रखते हैं जिसकी सूचना ALC महोदया द्वारा वार्ता शुरू होने से पूर्व दी जायेगी। ज़ब हमें वार्ता की सूचना नहीं मिली तो हमने रविवार को दोपहर करीब 11 बजे ALC महोदया से फोन द्वारा वार्ता हेतु जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि उन्हें अब तक वार्ता के लिए अपरजिलाधिकारी महोदय की ओर से कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुईं है जैसे ही सूचना मिलेगी तो तुरंत बता दूँगी। हमें आज तक भी वार्ता हेतु कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुईं है। हमने इसके पश्चात् भी विधायक जी से 23 -24 व 25 नवंबर को समझौते हेतु उनके द्वारा और अपरजिलाधिकारी महोदय द्वारा किये गए उपरोक्त वादे को निभाने हेतु कई बार संपर्क किया किन्तु आज तक भी उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गईं। विधायक जी द्वारा हम मजदूरों से किये गए उपरोक्त वादे की वीडियो फेसबुक आदि शोसल साईटों पर आज भी उपलब्ध है।
👉इसके पश्चात् 26 नवंबर 2024 को भाजपा प्रदेश मंत्री और मुख्यमंत्री प्रतिनिधि विकास शर्मा जी हम डॉल्फिन मजदूरों के गाँधी पार्क स्थित धरना स्थल पर उपस्थित हुए, उसके पश्चात् अनशन कारी महिलाओं के बीच उपस्थित हुए। उन्होंने पिंकी गंगवार सहित चारों अनशन कारी महिलाओं से कहा कि “मैं आपका भाई हूँ और आप मेरी बहन हो । कि आप अपने इस भाई की बात पर विश्वास करो कि आपका यह भाई पहले चरण में सभी महिलाओं और विकलांग मजदूरों की कार्यबहाली करायेगा उसके पश्चात् सभी मजदूरों की कार्यबहाली कराई जायेगी।” उस दौरान पिंकी गंगवार सहित चारों अनशन कारी महिलाओं ने विकास शर्मा जी से साफ साफ कहा था की बहन कहकर और अनशन तुड़वाकर बाद में अपनी बातों से मुकर मत जाना,तो इस पर विकास शर्मा जी ने कहा था की आपका यह भाई अपने वादे से कभी नहीं मुकरेगा।इस दौरान मिडिया कर्मी भी उपस्थित थे और सारी बातें आज भी फेसबुक आदि शोसल साइटों पर उपलब्ध हैं। किन्तु आज तक भी महिला व विकलांग मजदूरों की और अन्य मजदूरों की कार्यबहाली नहीं की गईं है।और हम खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
👉विधायक शिव अरोरा जी,भाजपा प्रदेश मंत्री और मुख्यमंत्री प्रतिनिधि विकास शर्मा जी और अपरजिलाधिकारी महोदय द्वारा किये गए उपरोक्त वादे के पूरा ना होने से दुखी पीड़ित होकर हम मजदूरों द्वारा अपना वादा पूरा करो आह्वान के साथ में 15 दिसंबर 2024 दिन रविवार को प्रातः 11 बजे से गाँधी पार्क रुद्रपुर में एक दिवसीय धरना दिया जायेगा और इस दौरान प्रेस वार्ता का आयोजन भी किया जायेगा। आगामी निकाय चुनावों में आम जनता के साथ में वादाखिलाफ़ी करने वाले नेताओं और पार्टियों के खिलाफ जनजागरण अभियान चलाने हेतु रणनीति तैयार की जायेगी।आप सभी सम्मानित साथी उपरोक्त कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं।