बेबाक चर्चा
एटा में आगरा रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर सोमवार रात अफरा-तफरी मच गई, जब पेट्रोल पंप के कर्मचारियों और मालिक के साथ दो युवकों ने मारपीट की। यह घटना रात करीब 9 बजे हुई, जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
### **हेलमेट न पहनने पर शुरू हुआ विवाद**
पेट्रोल पंप मालिक रोहित कपूर ने बताया कि दो युवक बिना हेलमेट पहने पेट्रोल भरवाने आए थे। कर्मचारियों ने नियमों का हवाला देते हुए उन्हें पेट्रोल देने से मना कर दिया। इस पर युवक भड़क गए और गाली-गलौज करते हुए एक कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया। जब मालिक रोहित कपूर बीच-बचाव करने पहुंचे, तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
### **पुलिस को देख बुलाए और साथी**
मालिक रोहित कपूर ने बताया कि विवाद बढ़ता देख उनके एक कर्मचारी ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112 पर कॉल करके सूचना दी। इसी बीच, आरोपियों ने भी अपने साथियों को बुला लिया। कुछ ही देर में स्विफ्ट कार से कुछ और हमलावर वहां पहुंच गए। उन्होंने आते ही एक कर्मचारी को जमीन पर पटककर उसका गला दबाने की कोशिश की। जब मालिक ने उसे बचाने का प्रयास किया, तो उन्हें भी जमीन पर गिराकर पीटा गया।
### **पुलिसकर्मियों पर भी हमला**
जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों के साथ भी बदसलूकी की। एक पुलिसकर्मी की वर्दी खींचने के प्रयास में उसकी नेम प्लेट टूट गई। इसके अलावा, एक आरोपी ने पुलिसकर्मी की आंख पर मुक्का मार दिया, जिससे वह चोटिल हो गया। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लिया।
### **पेट्रोल पंप मालिक ने की सुरक्षा की मांग**
इस मामले में पेट्रोल पंप मालिक रोहित कपूर ने कोतवाली देहात के गांव गदनपुर निवासी पवन और आशीष यादव समेत कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ कोतवाली नगर में रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना के बाद, रोहित कपूर ने अपनी और अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन से सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है। उन्होंने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।