रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
ट्रांजिट कैंप निवासी महिला की शिकायत पर कोर्ट ने युवक पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। पुलिस की ओर से कार्रवाई ना होने कोर्ट के दखल के बाद युवक पर मुकदमा दर्ज हुआ
ट्रांजिट कैंप निवासी एक महिला ने कोर्ट में दिए पत्र में बताया कि बीते 31 अगस्त को वह अपने घर पर अकेली थी। शाम करीब पांच बजे ट्रांजिट कैंप निवासी शाने आलम पुत्र फरीद उनके घर की दीवार फांदकर घर में घुस गया था। महिला ने आरोप लगाया कि इस दौरान उनके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया । शोर मचाने पर महिला के साथ मारपीट की व उसके कपड़े फाड़ दिए। । महिला को प्रताड़ित करने के लिए युवक ने अपनी बहन के साथ मिलकर पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज करा दी। आरोप है कि युवक लगातार अश्लील टिप्पणी कर उसे धमका रहा था। महिला ने मामले को लेकर थाना ट्रांजिट कैंप में पुलिस को शिकायती पत्र भेजा था। जिसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नही हुई। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शाने आलम और उसकी बहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।