रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
चिराग तले अंधेरा, यह कहावत शिक्षा विभाग के लिए सटीक बैठती है। क्षेत्र में स्कूल ना होने की समस्या स्कूलो में छात्रों की संख्या कम होने तक पहुंच चुकी है। सामने आए आंकड़ों के अनुसार कुंमाउ मंडल में 1453 प्रारंभिक और उच्च प्रारंभिक स्कूल छात्रों की संख्या कम होने के कारण बंद होने की कगार पर हैं। सबसे अधिक चिंता का सवाल है कि चार हजार स्कूलों में छात्रों की संख्या पचास का आंकड़ा भी नही छू पार रहे हैं।
कुमाउं मंडल के 1453 स्कूल शिक्षा विभाग के दावों को मुंह चिढ़ा रहे हैं। तमाम शिक्षा अभिायानो के बावजूद बच्चें सरकारी स्कूलों मेें शिक्षा लेने नही आ रहे हैं। मध्याह भोजन की योजना भी छात्रों को सरकारी स्कूल भेजने में नाकामयाब साबित हो रही है। आंकड़ो के अनुसार कुमाऊं मंडल के 265 स्कूलों में छात्रों की संख्या शून्य है। वहीं दस से कम छात्रों की संख्या वाले स्कूल 1453 हैं।