रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
नगर निकाय चुनवों में पार्षद सीटों में आरक्षण के विषय में वर्तमान समय तक कई वार्ड प्रत्याशी और जनता आपत्ति जाहिर कर चुकें है। वार्ड नंबर 37 के लोगों ने वार्ड से दावेदार ना होने के कारण पार्षद चुनावों का बहिष्कार करने की चेतावनी भी दी है। जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लेते हुए लोगो की आपत्ति और सुझावों पर सुनवाई के लिए 22 दिसंबर की तिथि निर्धारित की है। जिलाधिकारी ने बताया कि 22 दिसंबर को 10 बजे डॉ0 एपीजे अब्दुल कलाम सभागार कलेक्ट्रेट में उपस्थित होकर आपत्तियों एवं सुझावों की सुनवाई में प्रतिभाग करें।