रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
काशीपुर निवासी उर्वशी दत्त बाली ने राजस्थान में सौंदर्य प्रतियोगिता में खिताब जीतकर काशीपुर का नाम रोशन किया है। सुष्मिता सेन को देखकर उर्वशी ने रैंप पर चलने का सपने देखा था।
राजस्थान के जयपुर में हुई 19 दिसंबर को सौंदर्य प्रतियोगिता में रैंप पर चलकर क्राउन जीत कर उन्होंने देवभूमि के साथ.साथ काशीपुर का भी नाम रोशन किया है। सुष्मिता सेन को रैंप पर चलते देख उर्वशी दत्त बाली का बहुत मन था कि वह भी इस तरह की प्रतिस्पर्धा में भाग ले मगर पिता उन्हें एक बड़ा पुलिस अधिकारी बनाना चाहते थे। लिहाजा उन्होंने इधर.उधर सोचने की बजाय पढ़ाई करने पर जोर दिया और पिता की सख्ती के आगे एक बेटी का सपना धरा रह गया। एक बहन और थी जो डॉक्टरी की शिक्षा पूरी कर रही थी। और भाई एयरफोर्स में ट्रेनिंग ले रहा था। उर्वशी को बचपन से ही कपड़े डिजाइन करने का बहुत शौक था और कम जेब खर्च होते हुए भी वह जैसे तैसे कर अपनी इच्छा पूरी कर लेती थी। वह बताती हैं कि उनका जो सपना पिता के कारण अधूरा रह गया था वह पति के सहयोग से अब 30 साल बाद पूरा हुआ है और मेरा मानना है कि जिस तरह हर कामयाब पुरुष के पीछे उसकी पत्नी का सहयोग होता है ठीक उसी तरह मेरी उन्नति में मेरे पति का बहुत बड़ा सहयोग है। उनकी जीत के साथ काशीपुर का नाम भी रोशन हुआ है।