रूद्रपुर (बेबाक चर्चा )। शहर के जानेमाने उद्योगपति के पुत्र द्वारा जुए में करोड़ों रूपये हारने की खबर के साथ ही अब कई लोगों के इस गैरकानूनी जुए के धंधे में जुड़े होने की चर्चा बाजार में गर्म है। खबर ये भी है कि सट्टे के इस गैरकानूनी कारोबार में शहर के कई युवा बुरी तरह से धंसे हुए हैं और पैसा कमाने और इससे बाहर आने की आस में परिवार की बिना जानकारी के कई करोड़ों रूपये गंवा भी चुके है।
काशीपुर रोड स्थित प्रतिष्ठान के स्वामी के पुत्र द्वारा सट्टे में 14 करोड़ रूपये से अधिक हारने की चर्चा शहर में जोरो पर है, जबकि सूत्रों की माने तो ये रकम इससे कहीं अधिक होने का अंदेशा है। बताया जा रहा है कि इस गैर कानूनी जुए के धंधे में कई अन्य युवा पहले भी करोड़ों रूपये और अपनी जान भी गंवा चुके है। खबरों की माने तो पिछले कुछ सालों में सट्टे के कारोबार में अपनी किस्मत अजमाने वालों की संख्या में काफी तीव्र गति से इजाफा हुआ है, बिना मेहनत के जल्दी पैसा कमाने के चलते कई घरानों के लोग करोड़ो रूपया इसमें डूबा चुके है। सूत्रों के हवाले से पता चला है कि उक्त उद्योगपति का पुत्र काफ़ी समय से इस गैर कानूनी धंधे में लिप्त है, और युवक द्वारा शहर के कई अन्य युवकों से सट्टे के पैसे का लेनदेन भी है। ऑनलाईन सट्टे का कारोबार क्षेत्र के कई युवकों कोl अपने जाल में फंसा चुका है। हांलांकि आईपीएल के दौरान पुलिस प्रशासन सट्टे के कारोबार पर पैनी नजर रखता है। लेकिन अब यह रोजमर्रा का धंधा बन चुका है। जिसके चलते पुलिस रोज होने वाले इस ऑनलाईन सट्टे पर अपनी नजर नहीं रख पाती है। बताया जाता है कि ऑन लाईन सट्टे के लिये क्षेत्र में एक चेन बनी हुई है पुलिस को इस चेन की कड़ी तलाशनी जरूरी है। क्योकि इस गैरकानूनी धंधे में कई लोग बर्बाद हो चुके है,कम पैसों से शुरू कर लोग इसमें अपनी जीवनभर की मेहनत की कमाई और जीबगी दोनों को दांव पर लगा देते हैं।
