रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
सांकेतिक तौर पर रानीखेत की बबीता एक दिन के लिए रानीखेत की एसडीएम बनेगी। जाआईसी चौमूदार की बबीता 24 दिसंबर को एक दिन के लिए एसडीएम का पद संभालेंगी।
सूदूर सूरी गांव निवासी बबीता परिहार पुत्री भगवत सिंह परिहार सीनियर वर्ग की सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया था। एक दिन के लिए सांकेतिक तौर पर बड़े अधिकारी के पद पर बैठने का सपना पूरा होगा। नव चेतना मिशन के तहत बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए यह मुहिम अमल में लाई गई है। जिसके चलते बबीता परिहार एसडीएम का पद एक दिन के लिए संभालेगी।