रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
दुर्गापुर निवासी दो भाई जिला कार्यालय में आपस में भिड़ गये। बड़े भाई ने छोटे भाई पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला कर दिया। जिसका वीडियों अब सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है। शहर के सबसे सुरक्षित क्षेत्र में हुई इस घटना के कारण पुलिस की कार्रवाई पर प्रश्न चिन्ह खड़े हो रहे हैं।
अनुसार दुर्गापुर कोलावरी निवासी हरनाम सिंह का अपने बड़े भाई गुरमुख सिंह से पुश्तैनी जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। सोमवार को जमीनी विवाद की तिथि एसडीएम कोर्ट में दी थी और हरनाम सिंह अपने बेटे बलजीत सिंह के साथ डीएम कार्यालय स्थित एसडीएम कोर्ट में आया था कि दोपहर के वक्त जैसे ही सुनवाई के बाद दोनों बाहर निकले। अचानक स्कार्पियो सवार दो से तीन लोग उतरते है कि तलवार व धारदार हथियार से बाप.बेटे पर हमला कर देते है। घायल होने के बाद बाप.बेटे ने अपना बचाव करते हुए स्कॉर्पियो सवारों पर ईट मारना शुरू कर दिया। दिनदहाड़े दुस्साहि क वारदात को देखकर वहां खडे़ सुरक्षाकर्मी दौड़ पड़े और खाकी को देखकर स्कार्पियो सवार फरार हो गए। घायल बाप.बेटे का कहना था कि हमलावर उसका बड़ा भाई गुरमुख है। जो कि भू माफिया है और पुलिस को पैसा भरकर झूठे मुकदमे दर्ज करवा रहा हैएजबकि जमीन पुश्तैनी है और वारिसाना उनके नाम है। घटना की सूचना मिलते ही सीओ निहारिका तोमरएथाना प्रभारी पंतनगर सुंदरम शर्मा और सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटनास्थल से साक्ष्य भी जुटाए। साथ ही घायल बाप.बेटे को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां पुलिस तहरीर आने का इंतजार कर रही है।