बैलेट पेपर के माध्यम से होंगे निकाय चुनाव
रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
बीते सोमवार को 23 जनवरी चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई। महज एक दिन बाद 25 जनवरी को चुनाव के परिणाम भी घोषित कर दिए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने मतदान के माध्यम पर स्थिति साफ कर दी हैं। उन्होने बताया कि बैलेट पेपर के माध्यम से ही चुनाव की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
यह निर्णय निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी और सुगम बनाने के उद्देश्य से लिया गया है। बैलेट पेपर के माध्यम से मतदानए पारंपरिक प्रणाली के अंतर्गत आता हैए जो तकनीकी कठिनाइयों से मुक्त और हर वर्ग के मतदाताओं के लिए सहज है। सुशील कुमार ने आगे कहा कि निर्वाचन आयोग चुनाव की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रहा है। मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया के प्रति जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रचार.प्रसार गतिविधियां भी चलाई जाएंगी।