रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
छत की मोंटी में बैठे एक युवक की नीचे गिरने से मौत हो गई। भूत बंगला निवासी रामवीर पल्लेदारी का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से गंगापुर कदीम थाना केमरी रामपुर यूपी निवासी 35 वर्षीय रामवीर पुत्र लाखन सिंह पल्लेदारी का कार्य करते थे। विगत दस वर्षो से यहां किराए के कमरे में रह रहे थे। रामवीर के साडू वीरेंद्र ने बताया कि सोमवार देर शाम रामवीर एक मंजिला छत में गए और मोंटी में बैठ गए। यहां से अचानक सिर के बल नीचे गिर गए। इसके बाद उनको रुद्रपुर के दो निजी अस्पताल ले जाने के बाद जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। रामवीर का एक लड़का और दो लड़की हैं। एसएसआई ललित मोहन रावल ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।