रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
रुद्रपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक बुजुर्ग महिला से ठगी कर उनके चार तोला सोने के कंगन शातिर चोर गायब हो गए। सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई है।
एक वृद्ध महिला ने चार युवको पर सम्मोहित कर सोने के कंगन चोरी करने का आरोप लगाया है।। पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मंगलवार को शारदा कॉलोनी डिबडिबा यूपी निवासी रमा रानी अरोरा पत्नी रमेश कुमार अरोरा ने शिकायती पत्र लेकर रुद्रपुर कोतवाली पहुंची। उन्होंने शिकायती पत्र में कहा कि बीते सोमवार को वह अपने पति के साथ काशीपुर फ्लाईओवर के पास स्थित एक निजी अस्पताल में दवाई लेने आ रही थी। इस दौरान उनके पति बाजार की तरफ चले गए। वहीं वह भी पैदल.पैदल ही सड़क पार कर अस्पताल की ओर जा रही थी। आरोप था कि इस दौरान अचानक चार युवक आए और उसे सम्मोहित कर उनके हाथ में पहने चार तोले सोने का कड़ा लेकर उनको एक कागज में लपेटकर वापस कर दिए। कुछ देर बाद उन्होंने कागज में खोल कर देखा तो उसमें प्लास्टिक का कड़ा रखा हुआ था। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में संदिग्ध दिखाई दिए है। पुलिस उनको चिन्हित करने की कोशिश कर रही है।