केनरा बैंक द्वारा कल दिनांक 18 अक्टूबर को मेगा रिटेल लोन एक्सपो का आयोजन गांधी पार्क रूद्रपुर में किया गया। जिसमें रुद्रपुर के सभी प्रतिष्ठित कार डीलर एवं नामी बिल्डरों ने प्रतिभा कर अपने उत्पादों का प्रचार प्रसार किया। कार्यक्रम का उद्घाटन निवर्तमान मेयर माननीय रामपाल सिंह जी द्वारा रिबन काट किया गया। जिसमें केनरा बैंक की उत्कृष्ट ग्राहक सेवा एवं न्यूनतम ब्याज दरों पर घर और गाड़ी के लिए लोन जन सामान्य को उपलब्ध कराने हेतु केनरा बैंक की सराहना की। इस अवसर पर केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री हनीश बाबू मंडल प्रबंधक श्री करन सिंह मेहता व आर ए एच प्रमुख दीपक मित्तल द्वारा बैंक की नयी योजनाओं पर प्रकाश डाला तथा वहां उपस्थित लोगों को केनरा बैंक से जुड़ने का आग्रह किया गया ,तथा इस अवसर पर 10 करोड़ रुपए से अधिक के ऋणों के स्वीकृति पत्र ग्राहकों को वितरित किए गए।
