रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
आपसी विवाद से उपजा मामला मारपीट से लेकर असलहों तक पहुंच गया। रेशमबाड़ी क्षेत्र मे पैसे को लेकर उपजे विवाद मे एक पक्ष ने असलहो से फायरिंग कर दी।
रेशमबाड़ी में रविवार रात दो पक्षों के बीच पैसे की लेनदेने को लेकर विवाद हो गया। इसके बाद उनके बीच जमकर मारपीट हुई। इस दौरान एक पक्ष की और से कुछ युवक आए और कई राउंड फायरिंग की। सोमवार को मामले में एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रेशमबाड़ी निवासी अवदेश गुप्ता ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि रविवार रात जगदीश गुप्ता पुत्र मुन्ना लाल अपने दो साथियों को लेकर उनको घर आया था। इसके बाद उनके गाली.गलौज कर मारपीट करने लगे। आरोप था कि इसका विरोध करने पर उनको तमंचे झोंक दी। इससे वह बाल.बाल बच गया। फायर की आवाज सुनाकर लोगों के एकत्र होने पर आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। वहीं सीओ निहारिका तोमर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दोनों पक्ष रिश्तेदार है। पैसों की लेने देने को लेकर विवाद हुआ था। सोमवार को पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी जगदीश और उनके दो अज्ञात साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।