रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
पहाड़ी क्षेत्रों में बढ़ती ठंड का असर तराई में भी पढ़ रहा है। आगामी दिनों में घना कोहरा छाने की संभाावना के कारण जिले के 12वी तक के सभी विद्यालयों में अवकाश रहेगा।
जिलाधिकारी अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि शीतलहर के दृष्टिगत भारत मौसम विभाग देहरादून ने मौसम पूर्वानुमान जारी किया है। जिसमें संभावना जताई गई है कि आगामी दिनो में जिले उधम सिंह नगर जिले में घना कोहरा छा सकता है।
जिलाधिकारी ने शीतलहर के चलते जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्र, शासकीय, अर्द्धशासकीय, सरकारी सहायता प्राप्त एवं निजी विद्यालयों के कक्षा 12 तक के विद्यालयों में छात्र.छात्राओं हेतु 03 जनवरी से 14 जनवरी 2025 तक अवकाश घोषित किया हैं। उन्होने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों की आंगनबाड़ी कर्मी पोषाहार वितरण एवं अन्य विभागीय कार्य पहले की तरह जारी रहेंगी। आदेश का पालन ना करने पर सबंधित विद्यालयों का आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 के सुसंगत प्राविधानों का उलंघन माना जायेगा।