रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
भुमि विवाद में हुए संघर्ष में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जमीन जोतते हुए दानो पक्ष आपस में भिड़ गए। मारपीट में एक पक्ष के चार लोग घायल हो गए। मारपीट की सूचना पर पहुंचे केलाखेड़ा थाने में तैनात उपनिरीक्षक भी इस घटना में घायल हो गए।
बाजपुर के गणेशपुर गांव में ढाई बीघा जमीन को लेकर लंबे अरसे से विवाद चल रहा था। पूर्व में भी इस जमीन को लेकर विवाद हुआ था। गणेशपुर निवासी परमजीत का कहना है कि यह जमीन उनके नाम है। एसडीएम कोर्ट में शिकायत कर जमीन जोतने की मंजूरी ली थी। परमजीत का आरोप है कि इसी बीच गांव के कुछ लोग इसका विरोध करने लगे। दोनो पक्षो में कहासुनी के बाद विवाद बढ़ गया। सूचना पर केलाखेड़ा के एसआई संजय मौकंे पर पहुंचे। पुलिस के समझाने के बावजूद लाठी डंडो से मारपीट शुरू हो गई। बीच बचाव में एसआई संजय वोहरा, अमृतपाल सिंह, विक्रम संधू, हरमीत सिंह और परमजीत सिंह घायल हो गए। हंगामे की सूचना पर आसपास के थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में पुलिस ने लोगों को शांत कराया। परमजीत की तहरीर पर पुलिस ने गणेशपुर के कुल 12 लोगो पर केस दर्ज किया है।