रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
उधम सिंह नगर पुलिस की नशा तस्करों पर नकेल कसने की कार्रवाई लगातार जारी है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में जिले की मुस्तैद पुलिस और एसटीएफ ने भारी मात्रा के साथ दो चरस तस्कर और एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
एनकाउंटर के साथ पकड़ी गई स्मैक के तुरंत बाद ही पुलभट्टा पुलिस द्वारा 205 ग्राम स्मैक, बाजपुर पुलिस और एसटीएफ एंव किच्छा पुलिस ने अलग.अलग मामलों में एक किलो से अधिक चरस के साथ ड्रग्स माफियाओं को किया गिरफ्तार । जानकारी के अनुसार तीन अलग अलग कार्रवाई में तीन शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।
थाना पुलभट्टा क्षेत्र से सुनील कुमार पुत्र लक्ष्मण प्रसाद नि0 ग्राम मुडियातेली थाना नबावगंज जिला बरेली उत्तर प्रदेश को 206 ग्राम स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया । आनंदपुर मोड़ के पास लालकुआं रोड कोतवाली किच्छा क्षेत्र में चैकिंग के दौरान अभियुक्त ललित प्रसाद आर्या पुत्र स्व0 रतन राम निवासी खड़कपुर, चौकी हल्दूचौड़ थाना लालकुआं मूल निवासी मंडलशेरा बागेश्वर उम्र.42 वर्ष को रोक कर चेंकिग करने पर अभियुक्त के कब्जे की 01 किलो 20 ग्राम अवैध चरस बरामद हुई। तीसरी मामले में बाजपुर पुलिस द्वारा एसटीएफ के सहयोग से एक अभियुक्त जयनाथ पुत्र मिलाप सिंह निवासी. भयया नगला थाना.पटवाई जिला रामपुर यूपी हाल निवासी शिव मंदिर सरकडी थाना.टांडा बादली रामपुर यूपी उम्र. 26 वर्ष को 1.266 किलोग्राम चरस के साथ बाजपुर को जाने वाले हाईवे के पुल के करीब से गिरफ्तार किया गया।