- जिला पूर्ति अधिकारी दे रहे अपने चहेते दुकानदार को वन नेशन वन राशन कार्ड योजना का लाभ ।
रुद्रपुर : वन नेशन वन राशन कार्ड का उद्देश्य खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है,यह योजना पात्र भारतीयों को एक ही राशन कार्ड का उपयोग करके देश भर में किसी भी उचित मूल्य की दुकान से सब्सिडी वाले खाद्यान्न राशन उपलब्ध कराने की अनुमति देता है। केंद्र सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम एनएफएसए के तहत इसे लागू किया जा रहा है।वहीं रुद्रपुर शहर में योजना को पूरे शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं हेतु आदर्श कॉलोनी निवासी अपने चेहते दुकानदार जिसका कि पूर्ति विभाग से लेकर पीडीएस गोदाम तक रहमो-करम बरसता है, जिसके यहां पहले से ही कई दुकानें सम्बद्ध हैं, इस वन नेशन वन राशन कार्ड के अंतर्गत दुकानदार नियुक्त किया गया है। जबकि नियम अनुसार उपभोक्ता राशन कार्ड लेकर शहर के किसी भी निकटतम दुकानदार से सरलता एवं सुगमता से राशन प्राप्त कर सकता है।
हद तो तब हो गई जब दिनांक 26 जून 2024 को जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय के पत्रांक संख्या-376/जिपूअ/खाद्यान्न अनु-2024-25 के तहत ट्रांसिट कैंप क्षेत्र के निकट होने के कारण संजय नगर खेड़ा के दुकानदार को संबद्ध किए जाने के बावजूद उक्त दुकानदार को राशन का उठान नही कराया गया और बाद में पूर्ति विभाग के उच्च अधिकारियों द्वारा आदर्श कालोनी अपने चहेते दुकानदार को ही वन नेशन वन राशन कार्ड के अंतर्गत राशन वितरण की जिम्मेदारी दी जाती है। अवगत किया जाता है कि रुद्रपुर शहर मे रोजगार की तलाश में उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से अधिकतम आबादी ट्रांसिट कैंप क्षेत्र में किराये पर रहती है,और ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में एक मात्र सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता गोरख प्रसाद की दुकान पर पहले ही राशन कार्डों की संख्या बहुत अधिक है।अब हालात ये हैं कि ट्रांसिट कैंप क्षेत्र के करीब संजय नगर, खेड़ा जगतपुरा क्षेत्र में तमाम राशन की दुकान होने के बावजूद विभाग की उदासीनता के चलते उपभोक्ताओं को राशन लेने के लिए ना चाहते हुए भी आदर्श कॉलोनी ही आना पड़ता है।