रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
सर्दिया शुरू होते ही चोर कोहरे का फायदा उठाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। चोरो ने बीती रात मेडिकल स्टोर के ताले तोड़ करीबन डेढ़ लाख रूपये का सामान चोरी कर लिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
शहर मे चोरी की बढ़ती घटनाएं थमने का नाम नही ले रही है। बीते एक महीने में चोरी की यह तीसरी घटना है। नैनीताल रुद्रपुर मार्ग पर स्थित प्रियंका मेडिकल स्टोर से चारो ने डेढ़ लाख रूपये का सामान चोरी कर लिया। मेडिकल स्टोर के मालिक संजीव कामरा ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे वह अपनी दुकान पहुंचे। उन्होने देख कि दुकान ताले टूटे हुए हैं। ताले टूटे देख उन्हे चोरी होने का अंदेशा हुआ। संजीव ने बताया कि चोर तकरीबन डेढ़ लाख रूपये की कीमत का लैपटॉप, मोबाइल और कुछ नगदी गायब है। प्रारम्भिक रूप से देखने पर दुकान कुछ भी माल गायब नही हुआ है। 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी गई है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है। व्यापार मंडल ने चोरी की घटनाओं में पुलिस की लापरवाही का विरोधा किया। व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजन जुनेजा ने कहा कि मुख्य हाईवे के किनारे चोर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। व्यापार मंडल ने पहले ही पुलिस से जाड़ो में गश्त बढ़ाने की गुजारिश की थी। लेकिन पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नही की गई। व्यापार मंडल के सभी प्रतिनिधियों आने वाले कुछ दिनों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ धरना देंगे।