रुद्रपुर :लुकास टी वी एस मजदूर संघ पंतनगर उत्तराखंड संबद्धता भारतीय मजदूर संघ का 26 अक्टूबर 2023 से लगातार धरना व अनिश्चित कालीन हड़ताल 249वां दिन भी जारी रहा और आचार संहिता के तीन माह के बाद 14 जून 2024 से लगातार जारी हैं। संगठन को 26/10/2024 को एक साल पूरा हो जाएगा लेकिन अभी तक इन श्रमिको का समाधान नही हो पाया है।
श्रमिक समस्याओं का समाधान कराने में प्रशासन की विफलता साफ दिखाई दे रही श्रमिक हमेशा प्रशासन व कम्पनी प्रबन्धन के कहने पर इन्ही के द्वारा दिए सुझाव पर भी सहमत है लेकिन प्रशासन व कम्पनी प्रबन्धन समय-समय पर अपना चेहरा बदल रहा जिसके चलते श्रमिकों को न्याय नहीं मिल रहा।
प्रशासन पर कोई अंकुश नहीं न होने के कारण प्रशासन हाबी है और अपने तानाशाही के चलते श्रमिकों का शोषण किया जा रहा है।
श्रमिकों को लगभग एक साल होने वाला लेकिन श्रमिकों की न तो कम्पनी प्रबन्धन, प्रशासन व सरकार सुनने को तैयार नहीं है। उत्तराखंड के युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर छलावा कर रोजगार से वेरोजगार किया जा रहा, तरह चुनावों में करोड़ों रोजगार देने का वादा किया था रोजगार देने की जगह युवाओं को वे रोजगार करने पर हमारी डबल इंजन सरकार तुली है।
*धरना स्थल पर लुकास टी वी एस मजदूर संघ के अध्यक्ष मनोहर सिंह, कार्यकारिणी अध्यक्ष हरीश चन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष राजेश चन्द्र, महामंत्री बसन्त गोस्वामी, संगठन मंत्री दीवान सिंह और समस्त सदस्य उपस्थिति रहे।*