Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

बीती रात ट्रांजिट कैंप में हुए युवक की हत्या पर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने पुलिस के खिलाफ खोला मोर्चा

Spread the love

बेबाक चर्चा |

ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में बीती रात अंकित नामक बीस वर्षीय युवक की हत्या के मामले में किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने सख्त रुख अपना लिया है। बेहड़ ने ट्रांजिट कैंप थाने पहुंचकर मृतक के परिजनों से भेंट कर उन्हें सांत्वना दी और साथ ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घटना के खुलासे के लिए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर यूपी निवासी 20 साल का अंकित पूरी सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था और थाना ट्रांजिट कैंप की वन शक्ति मंदिर के पास अपने चाचा के साथ किराए पर रहता था। बताया जा रहा है कि सोमवार की शाम अंकित अपने एक युवती ओर दोस्त के साथ बाइक से निकला था कि शाम साढ़े आठ बजे पुलिस और परिजन को खबर मिली कि युवक सड़क हादसे में घायल हो गया है और घायल हालत में सिडकुल डाल के किनारे मूर्छित अवस्था में है। जिसकी सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप पुलिस ने घटना की जानकारी ली और घायल के बयान दर्ज करने लगी। तभी घायल अंकित ने मरने से पहले बताया कि बाइक पर बैठे दोस्तों में से किसी एक ने चाकू मारा है। बताया जा रहा है कि मृतक ही बाइक चला रहा था और युवक या युवती में से ही किसी ने मृतक के फोन का लॉक खोलकर ही सूचना दी थी। बताया यह भी जा रहा हैं कि युवक का किसी युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक की मौत की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में लोग जिला अस्पताल पहुंचे थे जिसमें विधायक बेहड़ के पुत्र गौरव भी शामिल थे।

आज वेहड़ ने इस मामले में मृतक के परिजनों से भेंटकर उन्हें न्याय दिलवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने मौके पर मौजूद आइपीएस अधिकारी व सीओ रुद्रपुर निहारिका तोमर से कहा कि यदि घटना का अनावरण तीन दिन में नहीं हुआ तो वह स्वयं पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top