बेबाक चर्चा |
यूपी के प्रयागराज में 2025 में महाकुंभ का आगमन हो गया है और महाकुंभ अपने साथ में लाखों की संख्या में श्रद्धालु एवं साधु संतो को भी लाया है साथ ही में सभी श्रद्धालु आस्था के सागर में गोते लगा रहे हैं |
इसी बीच महाकुंभ को कवर करने के लिए भारी संख्या में मीडिया की भीड़ एवं युटयुबर्स की भीड़ भी यहां पहुंच चुकी है |
परंतु कई बार साधु संतु एवं युटयुबर्स के बीच हुई बातें और सवाल जवाब बहुत ही अजीब मोड़ ले लेते हैं |
बताया जा रहा है कि सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें यूट्यूब एवं साधु के बीच हुई वार्तालाप में साधु गुस्सा हो गए और उन्होंने अपना चिमटा निकालकर यूट्यूबर की पिटाई कर दी|
बताया जा रहा है कि यूट्यूबर और साधु के वार्तालाप के बीच में ययूट्यूबर ने एक ऐसा सवाल पूछ लिया जिसकी वजह से साधु गुस्सा हो गए और तिलमिला उठे और उन्होंने अपना चिमटा निकाल कर यूट्यूबर की पिटाई कर दी और मार मार कर पंडाल से बाहर निकाल दिया
- वायरल वीडियो के स्टार्टिंग में यूट्यूबर ने साधु से बहुत ही सीधे सवाल पूछे जैसे उन्होंने कब संन्यास लिया था और वह अब तक कितने महाकुंभ मैं हिस्सा ले चुके हैं जिन सवालों का जवाब साधु ने बहुत ही शांतिपूर्वक दिया जैसे उन्होंने चार महाकुंभ मैं हिस्सा लिया है और वह बचपन से ही सन्यासी रहे हैं हाला की परेशानी तब हुई जब यूट्यूबर ने पूछ लिया कि आप कौन सा ‘भजन’ करते हैं जिस सवाल को सुनते ही साधु गुस्सा हो उठे और उन्होंने अपना चिमटा निकाल कर यूट्यूबर पर चिमटे से पिटाई करके उसे पंडाल से बाहर निकाल दिया |