Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

भारत की रक्षा ताकत को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला एक बड़ा कदम सामने आया है

Spread the love

बेबाक चर्चा

DRDO (रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन) ने एक ऐसा एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम तैयार किया है जो दुश्मन की न्यूक्लियर मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर सकता है.

यह स्वदेशी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस (BMD) सिस्टम भारत की अपनी तकनीक से विकसित किया गया है और यह दुश्मन की मिसाइल को धरती पर गिरने से पहले ही नष्ट कर देने में सक्षम है चाहे वो वायुमंडल के अंदर हो या बाहर. इसका मतलब है कि अगर न्यूक्लियर मिसाइल को उड़ान के शुरू में ही रोक दिया जाए तो रेडिएशन या विस्फोट का खतरा ही खत्म हो जाता है.

ऑपरेशन सिंदूर में दिखी थी भारत की ताकत

 

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान भारतीय सेना ने दुनिया को दिखा दिया कि आत्मनिर्भर भारत अब सैन्य तकनीक में भी आगे है. इस ऑपरेशन में भारत ने अपनी खुद की मिसाइल सिस्टम, रडार और एंटी-ड्रोन हथियारों का इस्तेमाल कर दुश्मन के हमलों को विफल किया. इस ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट शब्दों में कहा था कि अब भारत पाकिस्तान के परमाणु धमकियों को कोई अहमियत नहीं देगा.

 

क्या है BMD सिस्टम?

 

BMD यानी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम एक बहु-स्तरीय सुरक्षा सिस्टम है जिसमें दो मुख्य चरण होते हैं.

 

प्रथ्वी एयर डिफेंस (PAD): यह सिस्टम दुश्मन की मिसाइल को 50 से 80 किलोमीटर की ऊंचाई पर नष्ट कर सकता है.

 

एडवांस्ड एयर डिफेंस (AAD): यह 30 किलोमीटर की ऊंचाई पर भी दुश्मन की मिसाइल को रोक सकता है.

 

क्या हैं इसके फायदे?

 

सुरक्षा में इजाफा: यह सिस्टम भारत की सुरक्षा क्षमता को कई गुना बढ़ा देता है.

 

दुश्मन पर मनोवैज्ञानिक दबाव: कोई भी देश अब भारत पर हमला करने से पहले कई बार सोचेगा.

 

राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूती: भारत की सीमाओं और जनता की रक्षा में यह सिस्टम बेहद अहम भूमिका निभाएगा.

कैसे काम करता है BMD सिस्टम?

रडार और सेंसर की मदद से दुश्मन की मिसाइल का पता लगाया जाता है.

टारगेट की जानकारी मिशन कंट्रोल सेंटर को भेजी जाती है.

दुश्मन की मिसाइल को रोकने के लिए इंटरसेप्टर दागा जाता है.

इंटरसेप्टर दुश्मन की मिसाइल को हवा में ही नष्ट कर देता है.

AD-1 इंटरसेप्टर की ताकत

 

स्वदेशी रूप से विकसित AD-1 इंटरसेप्टर मिसाइल दुश्मन की 3,000 से 5,000 किलोमीटर रेंज वाली मिसाइलों को उनकी अंतिम स्टेज में भी तबाह कर सकती है. यानी अगर कोई बैलिस्टिक मिसाइल भारत की ओर आ रही हो तो AD-1 उसे वायुमंडल के भीतर ही खत्म कर सकती है बिना जमीन छूने दिए.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top