रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
शहर की पॉश ओमेक्स रिवेरा कालोनी में एक छात्र के अपहरण के प्रयास की घटना से हड़कंप मच गया। पिस्टल दिखाकर छात्र के साथ मारपीट भी की गई। पुलिस ने तहरीर के आधार में मुकदमा दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार , एफ 23 पांच मंदिर रोड निवासी विनोद कुमार चावला ने बताया कि उनके भाई राजेश चावला ओमेक्स रिवेरा कालोनी में रहते हैं। सोमवार शाम उनका भतीजा माधव चावला अपने सहपाठियों के साथ ट्यूशन से घर वापिस लौट रहा था। अध्यापक के घर के बाहर कुछ युवकों ने उस पर हमला कर दिया। युवकों ने पिस्टल दिखाकर माधव के साथ मारपीट कर उसे जबरन कार में बैठाने का प्रयास किया। सहपाठियों के शोर मचाने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। आरोप है कि हमलावर युवकों में एक आपराधिक प्रवृति का रुद्रपुर गेटिया निवासी तोहित बेग था। सूचना के आधार पर चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार कोहली पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुुंचे। पीड़ित की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तोहित बेग और उसके साथियों की तलाश की जा रही है।