Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

रामनगर में बिजरानी रेंज के जंगल में पत्नी और बेटे के साथ लकड़ी लेने गए कॉर्बेट के संविदा कर्मचारी को बाघ ने हमला कर मार डाला।

Spread the love

बेबाक चर्चा I

रामनगर में गुरुवार को बिजरानी रेंज के जंगल में पत्नी और बेटे के साथ लकड़ी लेने गए कॉर्बेट के संविदा कर्मचारी 37 वर्षीय प्रेम सिंह पुत्र इंदर सिंह को बाघ ने हमला कर मार डाला। वहीं, रामनगर के ही क्यारी गांव में जंगल गए बुजुर्ग लापता हैं।

इस मामले में भी बाघ के हमले की आशंका जताई जा रही है। जबकि, हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र में 55 वर्षीय अधेड़ सोमपाल को हाथी ने घर जाते वक्त पटककर मौत के घाट उतार दिया।

रामनगर में सावल्दे पूर्वी नेपाली कॉलोनी निवासी प्रेम सिंह कॉर्बेट पार्क में संविदा पर माली थे। परिजनों के अनुसार गुरुवार को मौसम ठंडा होने की वजह से प्रेम सिंह पत्नी रूपा देवी, नौ साल के बेटे उदय व गांव के अन्य लोगों के साथ पास के जंगल में जलाने के लिए लकड़ी लेने गए थे। रेंजर बिजरानी प्रकाश चंद्र हर्बोला ने बताया कि कानिया बिट कंपाउंट नंबर 10 में बाघ ने संविदा कर्मी पर हमला कर दिया। बाघ कर्मी को जबड़ों में दबाकर घने जंगल में करीब 300 मीटर अंदर ले गया। सूचना पर ग्रामीण और वन कर्मी मौके पर पहुंचे। शोर मचाने पर बाघ, प्रेम सिंह को छोड़कर भाग गया। तब तक बाघ ने उनके शरीर का नीचे का हिस्सा खा लिया था।

क्यारी में जंगल गए बुजुर्ग लापता

रामनगर वन प्रभाग के जंगल में गुरुवार को मवेशियों के लिए घास लेने गए क्यारी निवासी 64 वर्षीय भुवन चंद्र बेलबाल रोजाना गांव से सटे रामनगर वन प्रभाग के जंगल में घास व लकड़ी लेने जाते हैं। क्यारी के प्रधान नवीन चंद्र ने बताया कि शाम पांच बजे तक बुजुर्ग घर लौट आते थे। लेकिन गुरुवार को बुजुर्ग देर शाम तक घर नहीं लौटे।

हरिद्वार में हाथी ने अधेड़ को पटककर मार डाला

हरिद्वार के बुग्गावाला क्षेत्र में बुधवार को हजार टोंगिया निवासी सोमपाल (55) को हाथी ने घर जाते वक्त पटक कर मौत के घाट उतार दिया। गुरुवार को सुबह करीब पांच बजे अधेड़ का शव रास्ते में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंची। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top