Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

जालंधर में नशा तस्करों और पुलिस के बीच सीधी मुठभेड़, एक तस्कर घायल, मुख्य सरगना फरार

Spread the love

बेबाक चर्चा  

 

जालंधर, पंजाब। पंजाब पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने जालंधर देहात के गोराया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोरसियां में नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। खुफिया जानकारी के आधार पर की गई इस छापेमारी के दौरान नशा तस्करों ने पुलिस टीम पर सीधी फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इस मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि मुख्य सरगना अपने एक साथी के साथ मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

खुफिया सूचना पर हुई छापेमारी

जालंधर (रूरल) के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खाख ने जानकारी देते हुए बताया कि ANTF को नशा तस्कर सनी सिंह और उसके गिरोह के गांव गोरसियां में छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर ANTF और जालंधर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए तस्करों के ठिकाने पर दबिश दी।

पुलिस टीम पर की सीधी फायरिंग

जैसे ही पुलिस टीम ने ठिकाने को घेरा, अंदर छिपे मुख्य आरोपी सनी सिंह और उसके दो साथियों, दविंदर सिंह और एक अन्य ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अपनी जान को खतरे में देख पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली दविंदर सिंह को लगी, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। घायल दविंदर को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

मुख्य सरगना सनी सिंह फरार, इलाके में तलाशी अभियान जारी

मुठभेड़ का फायदा उठाकर मुख्य आरोपी सनी सिंह और उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और हथियार बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह सीमा पार से नशे और हथियारों की तस्करी में सक्रिय था।

ANTF और जालंधर पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top