बेबाक चर्चा
जालंधर, पंजाब। पंजाब पुलिस की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने जालंधर देहात के गोराया थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गोरसियां में नशा तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। खुफिया जानकारी के आधार पर की गई इस छापेमारी के दौरान नशा तस्करों ने पुलिस टीम पर सीधी फायरिंग कर दी, जिसके बाद पुलिस को भी जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी। इस मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया, जबकि मुख्य सरगना अपने एक साथी के साथ मौके से फरार होने में कामयाब रहा।
खुफिया सूचना पर हुई छापेमारी
जालंधर (रूरल) के एसएसपी हरकमल प्रीत सिंह खाख ने जानकारी देते हुए बताया कि ANTF को नशा तस्कर सनी सिंह और उसके गिरोह के गांव गोरसियां में छिपे होने की पुख्ता सूचना मिली थी। इसी सूचना के आधार पर ANTF और जालंधर पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन चलाते हुए तस्करों के ठिकाने पर दबिश दी।
पुलिस टीम पर की सीधी फायरिंग
जैसे ही पुलिस टीम ने ठिकाने को घेरा, अंदर छिपे मुख्य आरोपी सनी सिंह और उसके दो साथियों, दविंदर सिंह और एक अन्य ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। अपनी जान को खतरे में देख पुलिस टीम ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की। इस दौरान एक गोली दविंदर सिंह को लगी, जिससे वह घायल होकर वहीं गिर पड़ा। घायल दविंदर को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
मुख्य सरगना सनी सिंह फरार, इलाके में तलाशी अभियान जारी
मुठभेड़ का फायदा उठाकर मुख्य आरोपी सनी सिंह और उसका एक अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और हथियार बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह सीमा पार से नशे और हथियारों की तस्करी में सक्रिय था।
ANTF और जालंधर पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।