बेबाक चर्चा
हरिद्वार। हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक शॉपिंग मॉल में उस समय हड़कंप मच गया, जब अचानक आग की लपटें उठने लगीं। बताया जा रहा है कि यह हादसा एसी का ब्लोअर फटने से हुआ।
आग लगने की खबर मिलते ही मॉल में अफरा-तफरी मच गई। लोग घबराहट में बाहर की ओर भागे। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल, आग लगने के सही कारणों की जांच की जा रही है।