बेबाक चर्चा
बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश। धर्मयात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की खुशियां रविवार देर रात उस समय मातम में बदल गईं, जब एक बेकाबू कंटेनर ने उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली को रौंद डाला। यह दिल दहला देने वाला हादसा खुर्जा के पास नेशनल हाईवे 34 पर हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 45 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है।
आधी रात का कहर, राजस्थान जा रहे थे श्रद्धालु
पुलिस के मुताबिक, यह हादसा अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव के पास हुआ। कासगंज जिले के सोरो थाना क्षेत्र के रफायदपुर गांव के करीब 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली से राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोगामेडी मंदिर जा रहे थे। रविवार देर रात करीब 2:15 बजे, जब वे एनएच 34 पर थे, तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार लोग सड़क पर बिखर गए। चारों ओर चीख-पुकार मच गई।
मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों का चल रहा इलाज
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायल लोगों को आनन-फानन में खुर्जा के मुनी सीएचसी, कैलाश अस्पताल और जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुलंदशहर के डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।