Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

बुलंदशहर में भीषण हादसा: श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को कंटेनर ने रौंदा, 8 की दर्दनाक मौत, 45 घायल!

Spread the love

बेबाक चर्चा  

बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश। धर्मयात्रा पर निकले श्रद्धालुओं की खुशियां रविवार देर रात उस समय मातम में बदल गईं, जब एक बेकाबू कंटेनर ने उनकी ट्रैक्टर ट्रॉली को रौंद डाला। यह दिल दहला देने वाला हादसा खुर्जा के पास नेशनल हाईवे 34 पर हुआ, जिसमें आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 45 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों में कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

आधी रात का कहर, राजस्थान जा रहे थे श्रद्धालु

पुलिस के मुताबिक, यह हादसा अरनिया थाना क्षेत्र के घटाल गांव के पास हुआ। कासगंज जिले के सोरो थाना क्षेत्र के रफायदपुर गांव के करीब 60 श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्रॉली से राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोगामेडी मंदिर जा रहे थे। रविवार देर रात करीब 2:15 बजे, जब वे एनएच 34 पर थे, तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से ट्रैक्टर ट्रॉली में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रॉली पलट गई और उसमें सवार लोग सड़क पर बिखर गए। चारों ओर चीख-पुकार मच गई।

मौके पर पहुंची पुलिस, घायलों का चल रहा इलाज

हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, प्रशासन और एंबुलेंस की टीमें मौके पर पहुंचीं। पुलिस ने तुरंत राहत और बचाव कार्य शुरू किया। घायल लोगों को आनन-फानन में खुर्जा के मुनी सीएचसी, कैलाश अस्पताल और जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया। बुलंदशहर के डीएम श्रुति और एसएसपी दिनेश कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और घायलों का हालचाल लिया।

 

एसएसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया, “हादसे में आठ लोगों की मौत हुई है और 45 लोग घायल हैं। घायलों में से तीन की हालत बेहद नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है।” उन्होंने यह भी बताया कि हादसे का कारण बने कंटेनर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। मृतकों में चांदनी (12), रामबेटी (62), ईपू बाबू (50), धनीराम (40) और शिवांश (6)जैसे मासूम और बुजुर्ग भी शामिल हैं। इस दर्दनाक घटना ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top