बेबाक चर्चा I
नेपाल में 7.1 तीव्रता का जोरदार भूकंप, तिब्बत में भूकंप की तबाही का मंजर दिखा, भारत में भी कई हिस्सों पर हिली धरती
बताया जा रहा है की भारत के कई हिस्से जैसे बिहार सिक्किम असाम में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए. तिब्बत में 6.8 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया.मंगलवार सुबह 6:35 पर आये शक्तिशाली भूकंप में बताया जा रहा है की लगभग 120 लोगों की जान जा चुकी है और 62 से ज्यादा लुक है जो है जिनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है भूकंप की वजह से बहुत सारी इमारतें ढहकर मलबे का ढेर बन चुकी हैइ चीन के राष्ट्रपति श्री शी जिनपिंंग ने युद्धिसतर पर राहत और बचाव का निर्देश दिया I
