बेबाक चर्चा
रुद्रपुर। दिनेशपुर और गदरपुर क्षेत्र को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मटकोटा-दिनेशपुर-गदरपुर स्टेट हाईवे पर स्थित छतरपुर रेलवे फाटक लोगों के लिए एक बड़ी समस्या बन गया है। इस फाटक पर प्रस्तावित रेल ओवरब्रिज (ROB) का निर्माण कार्य चार साल बाद भी फाइलों से बाहर नहीं निकल पाया है, जिसके कारण रोजाना हजारों वाहन चालकों को जाम से जूझना पड़ रहा है।
यह स्टेट हाईवे जयनगर, कालीनगर, दिनेशपुर और गदरपुर सहित दर्जनों गांवों को जोड़ता है और इस पर दो लाख से अधिक की आबादी आवागमन के लिए निर्भर है। हल्के वाहनों के साथ-साथ मालवाहक वाहनों का भी इस मार्ग पर भारी दबाव रहता है। दिन भर में कई बार ट्रेनों के गुजरने के कारण जब छतरपुर रेलवे फाटक बंद होता है, तो सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग जाती हैं। इससे न केवल लोगों का कीमती समय बर्बाद होता है, बल्कि उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में भी काफी देरी होती है।
क्षेत्रीय लोगों की इस गंभीर समस्या को देखते हुए लगभग चार साल पहले लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के प्रांतीय खंड ने इस फाटक पर एक रेल ओवरब्रिज बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था। इस योजना से लोगों में उम्मीद जगी थी कि जल्द ही उन्हें इस जाम से मुक्ति मिल जाएगी। लेकिन यह योजना आज तक धरातल पर नहीं उतर सकी है।
प्रशासन और संबंधित विभाग की इस सुस्ती के कारण क्षेत्र की एक बड़ी आबादी की परेशानी जस की तस बनी हुई है। स्थानीय निवासियों ने जल्द से जल्द ओवरब्रिज के निर्माण कार्य को शुरू करने की मांग की है, ताकि यातायात सुगम हो सके।