बेबाक चर्चा
अटरिया मंदिर के सचिव अरविंद शर्मा के साथ हुई अभद्रता, युवक द्वारा शराब पीकर की गई बदतमीजी के खिलाफ पुलिस को दी तहरीर ।
बताया जा रहा है कि जब शाम के वक्त अरविंद शर्मा अपने घर से अटरिया मंदिर को पहुंचे तो वह अपने कार्यालय में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के साथ बैठे थे। तब एक व्यक्ति आकर उनके साथ बदतमीजी करने लगा और अपशब्द का प्रयोग करने लगा इस पर जब अरविंद शर्मा ने उससे बातचीत कर समझाने की कोशिश की तो वह व्यक्ति शराब के नशे में अरविंद शर्मा के साथ मारपीट करने लगा। उन्होंने बताया कि युवक पर बड़ी कठिनाइयों के साथ काबू पाया गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि युवक का नाम जितेंद्र श्रीवास्तव हैI अरविंद शर्मा ने लोगों से यह अपील की कि यह एक धार्मिक स्थल पर लगने वाला मेला है यहां पर लोग किसी भी तरीके का तंबाकू या शराब का सेवन करके मंदिर परिसर या मेले में ना आएं और ना ही किसी प्रकार की अभद्रता फैलाएं।