Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

आदर्श आवासीय विद्यालय योजना में बड़ी लापरवाही, गलत जमीन पर 1 करोड़ खर्च करने के बाद अब 49 करोड़ की मंजूरी

Spread the love

बेबाक चर्चा  

देहरादून। समाज कल्याण विभाग की आदर्श आवासीय विद्यालय बनाने की महत्वाकांक्षी योजना सरकारी सिस्टम की बड़ी लापरवाही की भेंट चढ़ गई है। अधिकारियों ने पहले हरिद्वार में एक अनुपयुक्त भूमि का चयन कर उस पर एक करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च कर दी। जब यह समझ आया कि जमीन स्कूल के लिए ठीक नहीं है, तो अब उसी विद्यालय के निर्माण के लिए 49 करोड़ रुपये की भारी-भरकम नई परियोजना को मंजूरी दे दी गई है। इस पूरी प्रक्रिया ने सरकारी राजस्व को हुए नुकसान और अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

क्या है पूरा मामला?

मामले की शुरुआत नवंबर 2013 में हुई, जब शासन ने समाज कल्याण निदेशक को हरिद्वार जिले के मक्खनपुर में अनुसूचित जाति के छात्र-छात्राओं के लिए कक्षा 1 से 12 तक का एक अंग्रेजी माध्यम का आदर्श आवासीय विद्यालय बनाने के लिए निर्देश दिए। इसके लिए भूमि चिह्नित करने और शुरुआती बजट का अनुमान भेजने को कहा गया।

अनुपयुक्त जमीन पर खर्च कर दिए 1 करोड़

भूमि चयन और अन्य प्रक्रियाओं के बाद विद्यालय निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई। कार्यदायी एजेंसी (पेयजल निर्माण निगम) ने नवंबर 2016 तक मिट्टी भराई जैसे शुरुआती कामों पर यह पूरी राशि खर्च कर दी और इसका उपभोग प्रमाणपत्र भी विभाग को भेज दिया। सारी कवायद पूरी होने और पैसा खर्च होने के बाद सरकारी सिस्टम को यह बोध हुआ कि विद्यालय के लिए चुनी गई यह भूमि अच्छी और उपयुक्त नहीं है।

अब 49 करोड़ की नई वित्तीय स्वीकृति

लापरवाही के कारण पुरानी राशि बर्बाद होने के बाद अब राजकीय सुरेंद्र राकेश आदर्श आवासीय विद्यालय के भवन निर्माण के लिए एक नई विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) तैयार की गई। कार्यदायी संस्था ‘उत्तराखंड कृषि उत्पादन विपणन बोर्ड’ द्वारा बनाए गए नए आगणन के आधार पर शासन ने अब ₹49.02 करोड़ (4902 लाख) की भारी-भरकम प्रशासकीय और वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है। यही नहीं, पहली किश्त के तौर पर ₹19.60 करोड़ की राशि शर्तों के साथ जारी भी कर दी गई है।

फिलहाल यह विद्यालय भगवानपुर में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के एक भवन में अस्थायी रूप से संचालित हो रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top