रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
नगर निकाच चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से सफल बनाने के लिए बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में कलेक्ट्रेट सभागार में रिर्टनिंग अधिकारी नगर प्रमुख, सभासद रुद्रपुर टीएस मर्तोलिया व मनीष बिष्ट की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सहायक नोडल व्यय एवं प्रत्याशियों व उनके अभिकर्ता मौजूद रहे।
उन्होने कहा कि कोई भी प्रत्याशी आयोग द्वारा निर्धारित धनराशि से अधिक व्यय नही करेगा तथा व्यय का पूर्ण व्योरा देना भी सुनिश्चित करेंगे । रिटर्निंग ऑफिसर ने कहा कि राजनैतिक पार्टियां व प्रत्याशी आपत्तिजनक टिप्पणी से बचे तथा आयोग की गाईड लाइन का पालन करें। उन्होने सभी राजनैतिक पार्टियों से निर्वाचन को निष्पक्ष, पारदर्शिता व निर्वाध सम्पन्न कराने में सहयोग की अपील की। उन्होने कहा कि निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आदर्श आचार संहिता का निर्वहन करते हुऐ प्रचार करें व रैली, वाहन आदि के लिए पूर्व अनुमति लेना आवश्यक होगी। उन्होने कहा धार्मिक स्थलों, विद्यालयों, चिकित्सालयो आदि का प्रचार हेतु उपयोग प्रतिबन्धित होगा व चुनाव प्रचार में पॉलिथिन का उपयोग भी प्रतिबन्धित रहेगा।
बैठक में सहायक रिटर्निंग अधिकारी दिनेश कुटौला, सहायक व्यय प्रेक्षक कमलेश संग्रोला, सहायक व्यय नोडल ललित कुमार, लेखा टीम में गजेन्द्र कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह बिष्ट, नगर प्रमुख्य प्रत्याशी प्रतिनिधि कांग्रेस मनोज कुमार सिंह, भाजपा प्रमोद मित्तलए पार्षद प्रत्याशी संदीप अनेजा, सुनील कुमार आर्या, गिरीश चन्द्र जोशी, महेन्द्र शर्मा, सत्य प्रकाश यादव, सेफिया, सचिन, इन्द्रजीत सिंह, मुकेश कुमार, महेन्द्र पाल आदि उपस्थित थे।