बेबाक चर्चा
गुरुग्राम: मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव के गुरुग्राम स्थित घर पर सुबह करीब 5:30 बजे फायरिंग का मामला सामने आया है। अज्ञात हमलावरों ने बाइक पर आकर ताबड़तोड़ 24 राउंड गोलियां चलाईं, हालांकि इस दौरान एल्विश घर पर मौजूद नहीं थे। घटना के वक्त उनकी मां सुषमा यादव घर में थीं। सेक्टर 56 थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
कैसे हुई घटना?
एल्विश के पिता मास्टर राम अवतार ने बताया कि सुबह तीन हमलावर एक बाइक पर आए थे। एक हमलावर थोड़ा दूर उतर गया, जबकि दो ने वजीराबाद गांव स्थित घर पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। ताबड़तोड़ गोलीबारी के बाद वे तुरंत मौके से फरार हो गए।
गोली चलने की आवाज सुनकर घर का केयरटेकर डरकर अंदर भागा और तुरंत राम अवतार को इसकी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
CCTV में कैद हुए हमलावर, पुलिस को गैंगवार का शक
पुलिस को घर की दीवारों पर गोलियों के निशान मिले हैं। घर में लगे सीसीटीवी कैमरों में हमलावर कैद हो गए हैं, जिनकी फुटेज पुलिस अपने साथ ले गई है। पुलिस ने एल्विश के घर पर सुरक्षा बढ़ा दी है।
पुलिस इस घटना के पीछे किसी गैंगवार का हाथ होने से इनकार नहीं कर रही है। उनका कहना है कि असली वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगी।
सांप के जहर मामले में एल्विश को लगा था झटका
आपको बता दें कि एल्विश यादव का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें एक रेव पार्टी में ड्रग्स और सांप के जहर के इस्तेमाल के मामले में बड़ा झटका दिया था। कोर्ट ने उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे में दाखिल चार्जशीट और जारी समन आदेश को चुनौती देने वाली याचिका को खारिज कर दिया था।
नोएडा के थाना सेक्टर-49 में एल्विश के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज है। उन पर आरोप है कि उन्होंने यूट्यूब वीडियो बनाने और रेव पार्टियों में विदेशी मेहमानों को सांप का जहर और अन्य नशीले पदार्थ दिए थे। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद चार्जशीट दाखिल की थी, जिसे एल्विश ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी, लेकिन कोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी।